Hiims Jaipur || हिम्स हॉस्पिटल जयपुर

हिम्स के बहुत सारे हॉस्पिटल है। जिसमें से हिम्स हॉस्पिटल जयपुर  (Hiims Jaipur)  एक प्रमुख हॉस्पिटल है। जयपुर हिम्स हॉस्पिटल का संचालन  Hiims Sevyam Jaipur  करता है। हिम्स हॉस्पिटल जयपुर (Hiims Hospital Jaipur) का एक ही लक्ष्य है कि प्रकृति की सहायता से असाध्य से असाध्य रोगों का इलाज किया जा सके।

जैसा कि हम जानते हैं,बीमारियों की चिकित्सा के विभिन्न आयाम है उदाहरण के लिए नेचुरोपैथी ,होम्योपैथी ,आयुर्वेदा ,तथा एलोपैथी। और कोई भी एक पैथी सारी बीमारियों पर काम नहीं करता है अतः जिस बीमारी में जो पैथी काम करता है उसको आजमाया जाता है और उससे रोगी को ठीक किया जाता है।

Hiims Jaipur

जैसा कि हम जानते हैं आज के युग में लोग विभिन्न प्रकार के रोगों से ग्रसित हैं जिनमें से कुछ का इलाज संभव है तथा कुछ का संभव नहीं लगता। हिम्स जयपुर (Hiims Jaipur) में बीमारियों से पीड़ित लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्रकृति के नजदीक रखने की कोशिश की जाती है ।और हमें पता है की प्रकृति का सानिध्य मिलने से असाध्य से असाध्य रोग ठीक होने लगते हैं।

जैसा कि हम जानते हैं प्राचीन हिंदू चिकित्सा पद्धति मैं बहुत सारी बीमारियों का निदान पहले ही खोज लिया गया है । उस ज्ञान को साजिश के तहत छुपा दिया गया है और लोगों को उस ज्ञान से वंचित कर दिया गया है। पहले हमारे घर में दादी के नुस्खों से बीमारियों को ठीक कर दिया जाता था। उन्ही ज्ञान को हिम्स जयपुर (Hiims Jaipur) एकीकृत करके लोगों को स्वास्थ लाभ दे रहा है।

हिम्स जयपुर  का एक ही लक्ष्य है कि असाध्य से असाध्य रोग ( जिन का इलाज संभव है या नहीं है) उन सबके लिए हमारी अपनी पुरातन ज्ञान का उपयोग कर उन्हें ठीक किया जाए । Sevyam Hiims Jaipur ( सेव्यम हिम्स जयपुर) उपचार के लिए, एक दयालु और मैत्रीपूर्ण वातावरण में सबसे उपयुक्त देखरेख प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कई वर्षों के अनुभव के साथ, Hiims Jaipur राजस्थान में सबसे अच्छी और प्रमाणिक प्राकृतिक चिकित्सा के रूप में एक अच्छी प्रतिष्ठा प्राप्त की है।

हिम्स जयपुर  अनुसार, मरीज की सफलता ही इनकी सफलता है। शुरू से ही इनका यह सिद्धांत रहा है कि इनके लिए मरीज पहले आते हैं। वो हमेशा स्वास्थ्य उपचार को एक नया अनुभव बनाना चाहते थे जो वास्तव में इनके रोगियों की देखभाल करता हो। इनका कोशिश होता है की मरीज के लिए वास्तविक, पारदर्शी व्यवस्था हो। अस्पताल में उनका उत्कृष्ट देखभाल तथा उपचार प्रदान किया जाए।

 

Hiims Hospital Jaipur Address || हिम्स हॉस्पिटल जयपुर पता

 

Hiims Hospital Jaipur Address

HIIMS Sevyam Jaipur- 41, Mission Compound,

Near Ajmer Puliya, Ajmer Rd, C Scheme, Jaipur, Rajasthan 302001

( Hospital )
 
 

हिम्स हॉस्पिटल जयपुर पता

HIIMS सेव्यम जयपुर- 41, मिशन कंपाउंड, अजमेर पुलिया के पास,
अजमेर रोड, सी स्कीम, जयपुर, राजस्थान 302001


( अस्पताल )



Hiims Jaipur Hospital Treatment cost || हिम्स हॉस्पिटल जयपुर में इलाज का खर्च

 

हिम्स हॉस्पिटल जयपुर में इलाज का खर्च (Treatment cost in Hiims Jaipur Hospital ) बीमारी के ऊपर निर्भर करता है। हॉस्पिटल में ज्यादा दिनों के लिए रोगियों को भर्ती नहीं किया जाता है। ज्यादा से ज्यादा 7 से 10 दिनों के लिए भर्ती किया जाता है । कई रोगियों को को तो बोला जाता है कि सिर्फ 3 दिन के लिए ही भर्ती होना है। क्योंकि कुछ रोगियों को उन 3 दिनों में चिकित्सा को सिखा दिया जाता है। और घर पर जाकर उन्हीं चिकित्सा को वह कर पाते हैं। जिससे उनके इलाज का खर्च 3 दिन का ही लगता है। और उनका इलाज काफी सस्ता हो जाता है।

क्योंकि हिम्स हॉस्पिटल में उपचार कराने का खर्च ( Treatment Cost in HIIMS Hospital Jaipur ) समय समय पर बदलता रहता है। अतः आप दिए गए कॉन्टैक्ट नम्बर पर बात करके पता कर ले।

 

Hiims Jaipur Hospital में Dr BRC के सुझाव

 

जैसा कि आप जानते हैं ,  HIIMS Hospital  में इलाज़ कराने में खर्च आता है। लेकिन यदि आप बिना खर्चा किए अपने और अपने परिवार के सदस्यों को गंभीर बीमारियों से बचाना चाहते हैं। तो आप उनके द्वारा लिखी कुछ आवश्यक पुस्तकों को पढ़ कर और उसको उपयोग करके असाध्य बीमारियों से खुद को तथा दूसरों को भी बचा सकते हैं।

इन पुस्तकों को ऑनलाइन फ्री में भी पढ़ सकते हैं। यदि आप पुस्तकों को खरीद कर पढ़ना चाहे तो  खरीद भी सकते है। Dr BRC द्वारा लिखित आवश्यक पुस्तकों को ज़रूर पढ़े और अपना डॉक्टर खुद बने। ज़रूरी पुस्तकों के नाम नीचे लिखे हुए हैं। जो हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषा में उपलब्ध हैं।

 

Dr Biswaroop Roy Chowdhury Books in Hindi 

 

Dr Biswaroop Roy Chowdhury Books in Hindi and English

Dr BRC द्वारा बताए गए कुछ जीवन रक्षक पुस्तकों को ज़रूर पढ़ें।

1. The Circadian Doctor

2. Let Your 2nd Heart H.E.L.P.

3. Cure @ Zero Volt

4. Cure For Blood Disorders

5. 360 Degree Postural Medicine

 

Hiims  Jaipur Hospital Services list || हिम्स अस्पताल जयपुर सेवाओं की सूची

 

हिम्स आयुर्वेदिक हॉस्पिटल जयपुर सेवाओं की सूची नीचे लिखा हुआ है।

  • HIIMS AT HOME
  • OPD
  • IPD
  • DAY CARE
  • PANCHKARMA
  • NATUROPATHY
  • DIET CARE

 

हिम्स हॉस्पिटल जयपुर किस लिए प्रसिद्ध है || What is Hiims Jaipur Hospital famous for

निम्नलिखित बीमारियो के लिए हिम्स आयुर्वैदिक हॉस्पिटल जयपुर प्रसिद्ध है तथा नीचे लिखें बीमारियों का मुख्य रुप से उपचार किया जाता है।

  • KIDNEY DISEASE
  • LIVER DISEASE
  • CANCER DISEASE
  • HEART DISEASE
  • INFERTILITY
  • THALASSEMIA
  • DIABETES TYPE1/ TYPE2
  • BLOOD PRESSURE
  • ANORECTAL DISEASE

 

Hiims Hospital Jaipur Reviews

 

जैसा कि हम जानते हैं, दूसरों के विश्वास से हमारा विश्वास बढ़ता है।
इसलिए हम नीचे  Hiims Hospital Jaipur Reviews and testimonials  को आपके साथ साझा कर रहा हूं।

अगर आप हीम्स के बड़े हॉस्पिटल में कॉन्टैक्ट करना चाहते हैं तो आप  HIIMS hospital Delhi  में अपनी इलाज़ करा सकते हैं।

 

54 thoughts on “Hiims Jaipur || हिम्स हॉस्पिटल जयपुर”

  1. My father is suffering from HBP and depression and anxiety or digestion problem
    High BP is big problem
    Can i solution from HIIMS

    Reply
  2. मुझे अभी थायरयोड की प्रॉब्लम हुई है नाक मे मास बढ़ गया जिसकी वजह से सांस मे प्रॉब्लम व सर्दी जुकाम रहता तथा मेरी पत्नी को cml ब्लड कैंसर है क्या इलाज है आपके पास

    Reply
  3. My brother in-law is suffering from kidney faliur, he is getting alternate dilasis if there is some treatment in your hospital please send me sujjest
    Regards

    Reply
  4. मेरा पुत्र जन्म के 1 दिन बाद से ताण से ग्रसित है, उसका जन्म 24 मई 2014 है,

    Valporate और lavera
    2 सिरप चल रही है।
    उसकी उंगलियों का विकास भी कम हुआ है।

    कृपया मार्गदर्शन करें।

    Reply
    • कृपया करके हिम्स आयुर्वेदिक हॉस्पिटल को कॉल करके एकबार बात करे। तथा अपनी समस्या को उन्हें बताएं।
      परमात्मा आपकी रक्षा करे।
      +91 82704 82704
      +91 1800 4122 6046

      Reply
  5. श्रीमान
    मेरी पत्नी को दमा की शिकायत है। क्या इसका इलाज आपके यहाँ हो सकता है क्या । साथ हि मुझे भी L4-5, L5- S1 मैन दिक्कत है।
    इलाज मैन कितना खर्च आएगा बताये। दोनो का अलग अलग ।
    धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!