Hiims Hospital Kidney Treatment

अगर आप किडनी की बीमारी से ग्रसित है तो हमारा यह लेख आपकी काफी मदद कर सकता है। Hiims Hospital Kidney Treatment के लिए सबसे बड़ा और जाना माना अस्पताल है।
हिम्स (HIIMS) भारत का एक प्रसिद्ध किडनी अस्पताल है। हिम्स अस्पताल (Hiims Hospital) में हर बीमारी का इलाज़ किया जाता है। आजकल हिम्स अस्पताल भारत का बहुचर्चित अस्पताल है। जहां दुनिया के लाइलाज बीमारियों का इलाज मुमकिन हुआ है।

पहले लोगों के पास एलोपैथ के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होता था । पहले ज्यादातर मुश्किल बीमारी का इलाज सिर्फ एलोपैथिक में ही होता था । और लोगों ने यहां तक मान लिया था की एलोपैथी फ्यूचर में गंभीर बीमारी का इलाज करने में सक्षम है। जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे लोगों को एलोपैथिक दवाई के दुष्प्रभाव का पता चला । और फिर लोगों ने उस चिकित्सा पद्धति के विकल्प की तलाश करना शुरू किया उसी तलाश के दौरान एम्स अस्पताल का जन्म हुआ ।

हिम्स अस्पताल (Hiims Hospital) में हृदय रोग , किडनी रोग , डायबिटीज, कैंसर , रक्तचाप ख़राब , अस्थमा ( दमा ) ,लिवर की बीमारियों का इलाज़ किया जाता है।

हिम्स अस्पताल में बीमारियों के लिए निम्नलिखित चिकित्सा पद्धति का प्रयोग किया जाता है ।

  • आयुर्वेद चिकित्सा के द्वारा
  • होम्योपैथिक चिकित्सा के द्वारा
  • प्राकृतिक चिकित्सा के द्वारा
  • पंचकर्म चिकित्‍सा के द्वारा

हम जानते हैं कि हर चिकित्सा पद्धति का अपना एक सर्वोच्च विधा है । इस अस्पताल में हर चिकित्सा पद्धति के जो सर्वोच्च मानदंड है उनका उपयोग किया जाता है । यह देखा जाता है की किसी खास रोग में कौन सी विधा या कौन सा चिकित्सा पद्धति सर्वोच्च परिणाम देगा ।और फिर डॉक्टरों की मेडिकल टीम साथ बैठकर यह डिसाइड करते हैं की, कौन सी पद्धति को अपनाया जाए । इसलिए एम्स में आश्चर्यजनक रूप से सारे रोगों का इलाज हो रहा है वह भी बिना दुष्परिणाम के।इस अस्पताल में सारे विभाग के तथा सारे चिकित्सा पद्धति के विशेषज्ञ मौजूद है । जिसके कारण हिम्स अस्पताल में सारी लाइलाज बीमारी ठीक हो जाती है।

Hiims Hospital Chandigarh Kidney Treatment


हिम्स के बहुत सारे अस्पताल है जिसमें सबसे पहला अस्पताल हिम्स हॉस्पिटल चंडीगढ़ (Hiims Hospital Chandigarh) है।
इस अस्पताल में किडनी फेल को बिना ट्रांसप्लांट के आयुर्वेदिक तरीकों से तथा प्राकृतिक तरीकों से रिवर्स किया जाता है। किडनी से जुड़ी समस्याओं का समाधान के लिए पहले सर्जरी और ट्रांसप्लांट ही उपलब्ध था लेकिन आजकल
Hiims Hospital Chandigarh Kidney Treatment के लिए सिर्फ प्राकृतिक तरीकों का प्रयोग करता है । और उन्हीं प्राकृतिक तरीकों से मरीज किडनी की बीमारी से मुक्त हो रहे हैं। हिम्स के सारे अस्पताल से इसका आश्चर्यजनक परिणाम आ रहा है।

आज किडनी रोग की समस्या और इसकी बीमारी से परेशान हजारों मरीज बिना किसी सर्जरी और ट्रांसप्लांट के ठीक हो रहे है।

Hiims Hospital Kidney Treatment Protocol

हिम्स हॉस्पिटल चंडीगढ़ (Hiims Hospital Chandigarh) गुर्दे के इलाज के लिए निम्नलिखित तरीकों प्रयोग करता है ।

  • Lower Leg Emulsion Therapy : इस प्रक्रिया में दोनों पैर को एक गर्म पानी से भरे बाल्टी में डालना होता है ।और घुटने से नीचे तक पैर को उसमें दबाए रखना होता है ऐसा 30 मिनट तक करना होता है
  • DIP Diet Therapy : यह एक प्रकार का खास तरह की डाइट है जिसके अंदर बहुत सारे फल और कच्ची सब्जियां जिसे सलाद के रूप में खाया जाता है। इसका वीडियो लिंक नीचे दिया जा रहा है।
  • Hot Water Tub Therapy : इसे हॉट वॉटर थेरेपी भी कहते हैं। इस पद्धति में एक बड़े से टब के अंदर गरम पानी रहता है जिसका तापमान 42 डिग्री तक होता है। और उसमें किडनी के मरीज को 1 घंटे तक पानी के अंदर रहना होता है।
  • Head Tilt Down Therapy
  • Mud Therapy Therapy

Hiims Hospital Gurugram Premium Kidney Treatment

6 thoughts on “Hiims Hospital Kidney Treatment”

Leave a Comment

error: Content is protected !!